लाइफ़स्टाइल डेस्क। वास्तु शास्त्र में कल हमने दक्षिण दिशा में कैंडल लगाने के बारे में चर्चा की थी और आज उसी कड़ी में हम अन्य दिशाओं में कैंडल्स के कलर के बारे में चर्चा करेंगे। सबसे पहले बात करेंगे पूर्व दिशा में कैंडल्स के कलर चयन के बारे में। पूर्व दिशा में हरे रंग की कैंडल्स लगानी चाहिए, इससे जीवन की गति बनी रहती है और आप तरक्की करते जाते हैं।
इसके अलावा पश्चिम दिशा में सफेद रंग की कैंडल्स , उत्तर दिशा में काले रंग की कैंडल लगाना अच्छा माना जाता है। वायव्य कोण, यानी उत्तर-पश्चिम दिशा के कोने में सफेद रंग की कैंडल्स नैऋत्य कोण, यानी दक्षिण-पश्चिम दिशा में पीले रंग की कैंडल्स , ईशान कोण, यानी उत्तर-पूर्व दिशा में सफेद रंग की कैंडल्स।
जबकि आग्नेय कोण यानी दक्षिण-पूर्व दिशा के कोने में हरे रंग की कैंडल्स जलाना अच्छा होता है। दिशाओं के अनुसार रंग चयन करके कैंडल्स लगाने से आपको उस दिशा के शुभ फल प्राप्त होते हैं। किस दिशा में कौन-से रंग की कैंडल्स लगाने से क्या शुभ फल मिलते हैं, ये हम आपको कल विस्तार से बतायेंगे।