Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एक कुत्ते ने पति-पत्नी को कर दिया 3500 किमी दूर, जानें पूरा मामला

dog

नई दिल्ली। दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम ( (Thyagraj Stadium) में खिलाड़ियों को घर भेजकर कुत्ता (Dog) घुमाना IAS दंपत्ति को काफी महंगा पद गया। IAS संजीव खिरवार ने कुत्ते (Dog)  को सैर कराते वक्त ये कभी नहीं सोचा होगा कि उन्हें अपनी इस आदत के चलते कभी अपने परिवार से 3500 KM दूर रहना होगा। दरअसल, विवाद बढ़ने के बाद IAS संजीव खिरवार का ट्रांसफर लद्दाख कर दिया गया है। वहीं, उनकी पत्नी रिंकू धुग्गा का तबादला अरुणाचल प्रदेश में हुआ है। दोनों राज्यों के बीच करीब 3,465 किमी दूरी है। पहले दोनों की पोस्टिंग दिल्ली में ही थी।

 

दरअसल, दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में ट्रेनिंग कराने वाले एक कोच ने दावा किया था कि पहले वे रात 8 या 8.30 बजे तक ट्रेनिंग करते थे। लेकिन अब उनको 7 बजे ग्राउंड खाली करने को कह दिया जाता है, ताकि IAS अफसर संजीव खिरवार वहां अपने कुत्ते (Dog) संग टहल सकें। कोच ने कहा कि इससे उनकी ट्रेनिंग और प्रैक्टिस रूटीन में दिक्कत पैदा हो रही है।

त्यागराज स्टेडियम से जुड़े कोच और एथलीट्स ने अपनी परेशानी का इजहार किया था। कोच ने कहा था कि इससे उनकी ट्रेनिंग और प्रैक्टिस रूटीन में दिक्कत पैदा हो रही है। उन्होंने कहा था कि पहले वे 8।30 या कभी-कभी 9 बजे तक भी प्रैक्टिस कर लेते थे। तब वे हर आधे घंटे में ब्रैक लेते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं कर पाते। वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जो 3 किलोमीटर दूर जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में जाने लगे हैं।

किरकिरी के बाद एक्शन में आई सरकार

मीडिया में मामला सामने के बाद विवाद काफी बढ़ गया था। इसके बाद केंद्र सरकार एक्शन में आ गई। सरकार ने  IAS अधिकारी संजीव खिरवार का ट्रांसफर लद्दाख और उनकी पत्नी का ट्रांसफर अरुणाचल प्रदेश में कर दिया। बताया जा रहा है कि इस मामले पर मुख्य सचिव ने गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपी है। इसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

IAS खिरवार की सफाई- खाली स्टेडियम में कुत्ता ले जाता हूं

पूरे घटनाक्रम पर संजीव खिरवार ने सफाई दी है। उन्होंने कहा है, ‘मेरी वजह से प्रैक्टिस रुकने की बात निराधार है। मैं कभी-कभार ही कुत्ते के साथ ट्रैक पर जाता हूं। जब खिलाड़ी नहीं होते, तभी जाता हूं। कभी किसी खिलाड़ी को स्टेडियम से बाहर जाने को नहीं कहा। कुत्ते को भी तभी ट्रैक पर छोड़ता हूं, जब वहां कोई नहीं होता। अगर ये आपत्तिजनक है तो इसे बंद कर देता हूं।’

मक्कड़ हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, मरीजों में मची अफरा-तफरी

कौन हैं संजीव खिरवार?

संजीव खिरवार 1994 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं। वह अभी दिल्ली के रिवेन्यू कमिश्नर पद पर तैनात थे। उनके अंदर दिल्ली के सारे डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट काम करते थे। साथ ही साथ यह दिल्ली के पर्यावरण विभाग के सचिव भी थे। उन्होंने कंप्यूटर इंजीनियरिंग से बीटेक किया है। साथ ही इकोनॉमिक्स में मास्टर्स की डिग्री भी हासिल की है।  उन्होंने अपना करियर चंडीगढ़ में बतौर एसडीएम शुरू किया था। वे दिल्ली के साथ-साथ गोवा अंडमान निकोबार, अरुणाचल प्रदेश और भारत सरकार में भी अहम पदों पर रहे हैं।

Exit mobile version