Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अनियंत्रित बस खम्बे से टकराकर पलटी, एक दर्जन यात्री घायल

Truck-Trolley Collision

Truck-Trolley Collision

बिजनौर। नगीना से नहटौर होकर धामपुर जा रही प्राइवेट बस  खंभे से टकराकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट ( bus overturned) गई। बस के पलटते ही सवारियों में चीख-पुकार मच गई आसपास के ग्रामीणों ने बस की सवारियों को बाहर निकलवाया जिसमें आधा दर्जन लोग मामूली रूप से घायल हो गए।

बस ड्राइवर व कंडक्टर बस छोड़कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने मार्ग में पलटी बस को हटवाया तथा अवरुद्ध हुए मार्ग को शुरू कराया।

नगीना से नहटौर मार्ग पर प्रतिदिन प्राइवेट बसों का संचालन होता है। रविवार की दोपहर नगीना से सवारी लेकर बस नहटौर जा रही थी। जब बस नहटौर मार्ग पर ग्राम धर्म नगंली के पास पहुंची तो बस सड़क पर खड़े बिजली के खंभे से टकराकर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई और अनियंत्रित हो गई बस के पलटते ही बस में बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई।

एक दूसरे को बचाने के प्रयास करने लगे मौके पर पहुंचे आसपास के ग्रामीणों ने सभी लोगों को बस से बाहर निकाला। जिसमें सुनीता, रामपाल, जयप्रकाश ,ओमपाल, सविता, जमुना देवी, अमर सिंह सहित आधा दर्जन लोग मामूली रूप से चोटिल हो गए। सभी का,पास के ही गांव में प्राथमिक उपचार करा कर अपने अपने घर चले गए।

सूचना मिलने पर मौके थाना प्रभारी प्रिंस शर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित शुक्ला, हल्का दरोगा वसीम अकरम, अजय सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बस स्वामी को मौके पर बुलाकर बस को मार्ग से हटवाया। तथा यातायात सुचारू रूप से शुरू कराया। पुलिस ने बस में सवारियों के बिखरे सामानों की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों को मौके पर तैनात किया है।

 

Exit mobile version