Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बंद पड़े घर में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत से पाया काबू

fire

fire brokeout

आगरा में शहर कोतवाली के अंतर्गत नमक की मंडी में पुराने बंद पडे़ घर में गुरुवार सुबह आग लग गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड पहुंची। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। संकरी गली होने के कारण दमकलकर्मियों को आग बुझाने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

नमक की मंडी में एक पुराना घर है, जो बंद पड़ा है। गुरुवार सुबह करीब चार बजे घर से धुएं उठाने की सूचना आसपास के लोगों ने मकान मालिक को दी। मकान मालिक मौके पर पहुंचे, तब तक घर से आग की लपटें उठनी लगीं। सूचना पर थोड़ी देर में फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई।

जंतर-मंतर: पिंकी चौधरी को कोर्ट ने भेजा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

गली संकरी होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी को अंदर आने में दिक्कत हुई। दमकलकर्मियों ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अभी आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है। माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट से आग लगी है।

घर में एक गैस सिलेंडर रखा था। गनीमत रही कि सिलेंडर में आग नहीं लगी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। आग लगने के कारण आसपास के लोग भी दहशत के चलते घरों से बाहर आ गए थे। आग में घर में रखा पुराना व कबाड़ का सामान जल गया है।

Exit mobile version