Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

करतब दिखाते समय लगी भीषण आग, पांच बच्चों समेत आठ लोग झुलसे

Burnt Alive

Burnt Alive

जन्माष्टमी के पर्व पर देर रात एक मोहल्ले में एक युवक द्वारा मुंह में पेट्रोल भर आग का करतब दिखाते समय अचानक आग ने विकराल रूप ले लिया। इस आग की चपेट में आकर वहां तमाशा देख रहे पांच बच्चों सहित आठ लोग झुलस गए।

थाना पिलखुवा क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी में जन्माष्टमी के अवसर पर एक युवक अपने मुंह में पेट्रोल भरकर आग का करतब दिखा रहा था। इसी दौरान अचानक पेट्रोल से भरी बोतल में आग लग गई। युवक ने आग से जलती बोतल सड़क पर फेंक दी। इस आग लगी बोतल से पेट्रोल सड़क पर बिखर जाने के कारण वहां आग फैल गई। इस दौरान वहां तमाशा देख रहे पांच बच्चों सहित आठ लोग आग की चपेट में आकर झुलस गए। इसके बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार और भगदड़ मच गई।

आग लगने की घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक सुबोध सक्सेना ने घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल भेजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी डा. तेजवीर सिंह ने बताया कि इस मामले मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version