Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

केमिकल प्लांट में लगी भीषण आग, दमकल की एक दर्जन गाड़ियां मौके पर

fire brokeout

fire brokeout

जोधपुर। बासनी औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार की मंगलवार देर रात 11 बजे एक केमिकल प्लांट में भीषण आग लग गई। आग इतनी जबरदस्त थी कि उसकी लपटें दूर तक दिखाई दे रही थी।

आस पास के एरिया में धुआं घुट गया। दर्जन भर दमकलें आग को बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गई। हालांकि कोई जनहानि की सूचना नहीं मिली है। दमकलें देर रात तक आग को बुझाने के लिए दौड़ती रही। सूचना पर बासनी पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची।

एसीपी पश्चिम नूर मोहम्मद ने बताया कि बासनी थाने से कुछ आगे बासनी रेलवे स्टेशन के बीच में दादा केमिकल प्लांट आया है। रात 11 बजे यहां पर आग लगने की सूचना मिली थी।

6.7 तीव्रता के बड़े भूकंप से कांपा असम, लोगों में फ़ैली दहशत

आग की तीव्रता ज्यादा होने पर पांच सात गाडिय़ों को मौके पर बुलाया गया है। फिलहाल आग को बुझाने का प्रयास युद्धस्तर पर जारी है।

आग लगने का कारण आरंभिक तौर पर सामने नहीं आया है। किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। बासनी थानाधिकारी पाना चौधरी भी मौके पर पहुंची। एसीपी नूरमोहम्मद भी देर रात तक मौकास्थल पर मौजूद रहे।

Exit mobile version