कानपुर। जनपद के कर्नलगंज स्थित थोक मछली बाजार में बनी एक खंडहर में अचानक आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रुप ले लिया। सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और दमकल को जानकारी दी गई। इस बीच मछली बाजार के दुकानदारों में बढ़ती आग को लेकर दहशत है और बुझाने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
कर्नलगंज लाल इमली मिल के सामने पुरानी थोक मछली बाजार है। बाजार के आसपास काफी पुरानी इमारतें हैं जो अब खंडहर हो चुकी हैं। गुरुवार को बाजार के पास स्थित एक खंडहरनुमा इमारत के अंदर धुआं उठने लगा। धुआं देख जब तक बाजार के आसपास रहने वाले लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रुप ले लिया।
ट्रेन से ऑक्सीजन लाने में उत्तर प्रदेश बना देश का पहला राज्य
आग की लपटें देख क्षेत्रीय लोगों ने कर्नलगंज थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर कुछ ही मिनटों में पुलिस पहुंच गई और खंडहर में लगी आग की जानकारी दमकल को देते हुए स्थानीय स्तर पर पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास तेज कर दिया। इस बीच आग बढ़ती देख बाजार के दुकानदारों में हड़कम्प मच गया।
इधर, सूचना के काफी देर तक दमकल की गाड़ी नहीं पहुंची थी और मौके पर स्थानीय पुलिस बाजार के दुकानदारों के साथ आग बुझाने की कोशिश में जुटी हुई है। कर्नलगंज इंस्पेक्टर प्रभुकांत ने बताया कि खंडहर में जमा कूड़े आदि में आग लगी है।
केंद्रीय विदेश मंत्री वी मुरलीधरन की गाड़ी पर हमला, TMC पर लगा आरोप
आग लगने के क्या कारण है अभी इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। दमकल को सूचना देते हुए आग को काबू कर लिया गया है। आग लगने का कारण किसी के द्वारा जलती हुई माचिस आदि फेंकना या शरारत हो सकती है।