उत्तर प्रदेश में संभल जिले बहजोई क्षेत्र में छज्जे की दीवार गिरने से मलबे में दबने से अलाव ताप रही एक महिला की मृत्यु हो गई जबकि दो घायल हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गांव नगलिया भूड़ निवासी लाखन सिंह की पत्नी मोरकली ,उसकी पुत्रवधू जयवंती और गांव की एक अन्य महिला भूरी शनिवार दोपहर घर के बाहर पेड़ के नीचे अलाव पर ताप रहीं थीं।
उसी दौरान घर के छज्जे पर बनी दीवार अचानक भरभराकर अलाव ताप रहीं महिलाओं पर आ गिरी। जिससे उसके मलबे में तीनों महिलाऐं दब गई।
रवींद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया दौरे से आउट, ऋषभ पंत के बारे में आई ये बड़ी खबर
ग्रामीणों ने परिजनों के साथ मिलकर महिलाओं को मलबे से निकाला और बहजोई स्थित एक अस्पताल ले गये जहां 55 वर्षीय जयवंती को मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर वहां पहुंची पुलिस से परिजनों ने कोई कानूनी कार्रवाई कराने से इंकार कर दिया।