Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अलाव ताप रही महिलाओं पर गिरी छज्जे की दीवार, मलबे में दबकर एक की मौत

Balcony wall fell

Balcony wall fell

उत्तर प्रदेश में संभल जिले बहजोई क्षेत्र में छज्जे की दीवार गिरने से मलबे में दबने से अलाव ताप रही एक महिला की मृत्यु हो गई जबकि दो घायल हो गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार गांव नगलिया भूड़ निवासी लाखन सिंह की पत्नी मोरकली ,उसकी पुत्रवधू जयवंती और गांव की एक अन्य महिला भूरी शनिवार दोपहर घर के बाहर पेड़ के नीचे अलाव पर ताप रहीं थीं।

उसी दौरान घर के छज्जे पर बनी दीवार अचानक भरभराकर अलाव ताप रहीं महिलाओं पर आ गिरी। जिससे उसके मलबे में तीनों महिलाऐं दब गई।

रवींद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया दौरे से आउट, ऋषभ पंत के बारे में आई ये बड़ी खबर

ग्रामीणों ने परिजनों के साथ मिलकर महिलाओं को मलबे से निकाला और बहजोई स्थित एक अस्पताल ले गये जहां 55 वर्षीय जयवंती को मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर वहां पहुंची पुलिस से परिजनों ने कोई कानूनी कार्रवाई कराने से इंकार कर दिया।

Exit mobile version