Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद के आवास में लगी आग

Ravi Shankar Prasad

Ravi Shankar Prasad

राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सांसद रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) के सरकारी आवास पर आग लगने की घटना सामने आई है। यह घटना बुधवार, 14 जनवरी की सुबह की बताई जा रही है। सुबह करीब 8 बजकर 5 मिनट पर आग की सूचना दिल्ली फायर सर्विस को प्राप्त हुई, जिसके बाद विभाग ने बिना देर किए राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां तत्काल मौके के लिए रवाना की गईं और लगभग 8:30 बजे तक आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया।

दिल्ली फायर सर्विस से मिली जानकारी के अनुसार, आग सांसद रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) के आवास के एक कमरे के भीतर लगी थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कमरे में रखे बेड में अचानक आग भड़क उठी, जिससे धुआं फैल गया। हालांकि, राहत की बात यह रही कि समय रहते आग बुझा ली गई और किसी बड़े नुकसान से बचाव हो सका। फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है और अग्निशमन विभाग की टीम पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब 20 मिनट के भीतर स्थिति को पूरी तरह नियंत्रित कर लिया।

दमकल कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचते ही सबसे पहले सुरक्षा को प्राथमिकता दी। घर के भीतर मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, इसके बाद आग बुझाने का कार्य तेज़ी से शुरू किया गया। इस पूरी घटना में किसी के घायल होने या किसी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं है। फिलहाल फॉरेंसिक और तकनीकी विशेषज्ञ यह जांच कर रहे हैं कि आग शॉर्ट सर्किट, किसी तकनीकी खराबी या अन्य कारणों से लगी थी या नहीं। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आग के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Exit mobile version