Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चूल्हे की राख़ से छप्पर में लगी आग, एक व्यक्ति समेत चार मवेशियों की झुलसकर मौत  

fire

छप्पर में लगी आग

उत्तर प्रदेश में बहराइच के रुपईडीहा क्षेत्र के एक गांव में घूरे के ढेर में शनिवार की देर रात अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे छप्पर में सो रहे एक व्यक्ति सहित चार जानवरों की झुलस कर मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने रविवार को कहा कि शनिवार की देर रात्रि रुपईडीहा थाना क्षेत्र के बाबागंज में इतवारी अपने घर मे छप्पर के नीचे सोए हुए थे। वही पास में ही उनके चार पशु बंधे हुए थे । छप्पर के पास में ही घूरा था जहाँ पर कूड़ा डालते थे। घूरे पर किसी ने चूल्हे की जलती हुई राख डाल दी जिससे उसमें आग लग गयी और आग ने धीरे धीरे छप्पर को भी चपेट में ले लिया ।

देश को तानाशाह की तरह चलाना चाहते हैं पीएम मोदी : तारिक अनवर

इतवारी जो पास में ही सोए हुए थे जग गए और आग से अपने बंधे हुए पशुओं को बचाने के लिए उनको खोलने लगे। उसी समय जलता हुआ छ्प्पर नीचे गिर गया और उसी में इतवारी व उनके चारो पशु जिसमे दो गाय, 01 बछड़ा, 01 बछिया थी सभी दब कर जल गए। इतवारी सहित उनके चारो पशुओं की मृत्यु हो गई।

पुलिस ने आज शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है ।

पशुओं की क्षति के लिए परिवार को 80,000 रुपये अनुदान व एक माह का राशन देने तथा कृषक दुर्घटना बीमा के तहत रुपये 05 लाख का अनुदान देने की कार्यवाही राजस्व विभाग की ओर से की जा रही है ।

Exit mobile version