अजरबैजान से रूस जा रही एक फ्लाइट कजाखस्तान में क्रैश (Flight Crash) हो गई है। फ्लाइट में करीब 70 लोग सवार थे। विमान अजरबैजान के बाकू से रूस के चेचन्या की राजधानी ग्रोजनी जा रहा था। पक्षियों के झुंड से टकराने से विमान को नुकसान पहुंचा था। इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश के दौरान रनवे पर ये हादसा हुआ।
हादसे का शिकार हुआ विमान (Flight) अजरबैजान एयरलाइंस का है। कजाखस्तान के परिवहन मंत्रालय ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान में 62 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे।
कजाखस्तान के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दुर्घटना में छह लोग बच गए। अजरबैजान ने एयरलाइन का हवाला देते हुए बताया कि दुर्घटना का कारण विमान और पक्षियों के झुंड के बीच टक्कर थी।
सात दिन स्वच्छता के सफर पर प्रयागराज
हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक विमान जमीन पर दुर्घटनाग्रस्त होकर आग के गोले में तब्दील होता दिख रहा है। दुर्घटना पर अजरबैजान एयरलाइंस की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आई है।