Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कान्हा की नगरी से हैरान करने वाला मामला, विदेशी नागरिक ने बंदरों को उतारा मौत के घाट

A foreigner killed several monkeys

A foreigner killed several monkeys

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक संगीन मामला सामने आया है, जिसमें इस बार मौत का शिकार इंसान नहीं बल्कि जानवर हुए हैं। यहां एक विदेशी नागरिक ने कई बंदरों (Monkeys) की बेरहमी से हत्या कर दी है। इस बात की जानकारी होते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने विदेशी नागरिक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरु कर दी है। आरोपी ने बंदरों को एयर गन से मौत के उतारा है।

मथुरा के गोवर्धन थाना क्षेत्र के आन्यौर स्थित गोविंद कुंड परिक्रमा मार्ग किनारे कई बंदरों (Monkeys) के शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। घटना की जानकारी होते ही सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए और एक विदेशी नागरिक पर बंदरों की हत्या करने का आरोप लगाने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों के आरोपों के बाद पुलिस ने एक विदेशी नागरिक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।

साथ ही बंदरों (Monkeys) के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लोगों का आरोप है कि विदेशी नागरिक ने ही बंदरों को एयर गन की गोलियों से मौत के घाट उतारा है। इससे पहले ही इलाके में कई बंद के शव मिल चुके हैं। जानकारी के मुताबिक, एक घायल बंदर के सिर से डॉक्टरों ने एयर बुलेट निकाली है। मामले की जानकारी देते हुए एसपी देहात त्रिगुन विशेन का ने बताया कि कई बंदरों के शव मिले हैं, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।

हिरासत में विदेशी नागरिक

बंदरों की हत्या के आरोप में एक विदेशी नागरिक को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। जांच में जो भी सामने आएगा उसी के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से आसपास के लोगों में काफी गुस्सा है। वह आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Exit mobile version