उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में चार वर्षीय बच्ची के साथ पड़ोस के 16 साल के किशोर ने कथित रूप से दुष्कर्म किया है। पुलिस ने किशोर को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार, जिले के बिलसंडा थाना क्षेत्र में शनिवार की रात बच्ची के साथ पड़ोस के नाबालिग किशोर द्वारा कथित रूप से दुष्कर्म किये जाने की शिकायत मिली।
पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश यादव ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि बच्ची को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को पकड़ लिया है।
पुलिस के अनुसार, जिले के गांव में रहने वाली चार साल की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी तभी पड़ोस में रहने वाला 16 साल का नाबालिग युवक बच्ची को कुछ सामान दिलाने के बहाने से गांव में खाली पड़े एक कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म कर फरार हो गया।
अवैध संबंधों के चलते तहसील कर्मी को मारी गोली, हालत गंभीर
खून से लथपथ बच्ची घर पहुंची और परिवार को पूरी बात बताई। इसके बाद परिवार वाले बच्ची को थाने लेकर गए। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बच्ची को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया और विधिक कार्यवाही शुरू कर दी।