उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के मसौली थाना क्षेत्र के शहावपुर टोल प्लाजा के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक ट्रक के पीछे जा घुसी।
हादसे में नेपाली नागरिक समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
हादसे की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि हादसे के शिकार हुए तीन लोग जनपद बहराइच के रहने वाले हैं और एक नेपाल का है। कार सवार लखनऊ से वापस लौट रहे थे।
बिहार चुनाव : दूसरे चरण में 94 सीटों पर 54 फीसदी हुआ मतदान
पुलिस ने बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई कार से काफी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकलवाया। कार को क्रेन की मदद से घसीट कर बाहर निकाल कर किनारे किया गया। मृतकों में कार चालक सिराज, बसीर, भीमा पुत्री नन्दलाल निवासी मधुवा थाना शमशेरगंज जनपद बाँके नेपाल, अंजू हैं। वहीं, घायल दीपा, नन्दलाल की पुत्री है।
मथुरा : मंदिर परिसर में नमाज पढ़ें वाले फैसल को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत
एएसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया और शव को पीएम के लिए भेजवाया है। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक को नींद आने के कारण हादसा हुआ है। मृतक के परिवारजन को सूचना देकर बुलाया गया है। मौत की सूचना मिलने पर मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है।