Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खौलते दूध के बर्तन में गिरी 17 महीने की मासूम, दर्दनाक मौत

A girl died after falling into a pot of boiling milk.

A girl died after falling into a pot of boiling milk.A girl died after falling into a pot of boiling milk.

आध्रप्रदेश के अनंतपुर में एक बच्ची गर्म दूध (Boiling Milk) के टब में गिर गई, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक बच्ची की पहचान अक्षिता के नाम से हुई है। उसकी उम्र डेढ़ साल बताई बताई जा रही है। इस दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो भी सामने आया है।

घटना बुक्करायसमुद्रम मंडल के कोरापाडु के पास अंबेडकर गुरुकुल स्कूल की है। स्कूल में बच्ची की मां कृष्णवेणी सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करती है। काम पर मां कृष्णवेणी के साथ उसकी 17 महीन की बेटी अक्षिता मां के साथ वहां आई थी। मां ने बच्ची को खेलने के लिए छोड़ दिया और अपने काम में व्यस्त हो गई। खेलते-खेलते बच्ची रसाई में चली गई।

रसोई में खौलता हुआ दूध (Boiling Milk) पंखे के नीचे ठंडा होने के लिए रखा हुआ था। जो छात्रों को दिया जाना था। बच्ची दूध के पास खेल रही थी। तभी वहां एक बिल्ली पहुंच गई। बिल्ली को देखने के चक्कर में बच्ची लड़खड़ाकर गरम दूध (Boiling Milk) के टब में गिर गई। दुध में गिरते ही बच्ची चीख उठी। उसने टब से निकले का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं निकल पाई।

बच्ची के चीखने की आवाज सुनकर मां तुरंत रसोई में पहुंची। इसके बाद मां ने बच्ची को गर्म दूध (Boiling Milk) के टब से बाहर निकला और उसे लेकर तुरंत अनंतपुर सरकारी अस्पताल लेकर पहुंची। यहां डॉक्टरों की सलाह के बाद बच्ची को बेहतर इलाज के लिए तुरंत कुरनूल सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया। हालांकि, इस घटना के दौरान बच्ची इतना बुरी तरह जल चुकी थी कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Exit mobile version