Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इंटर कालेज में पहुंची स्वाती सिंह में दिखी अध्यापक के साथ ममता की भी झलक

यूपी सरकार की मंत्री स्वाती सिंह ने निलमत्था स्थित एक इंटर कालेज में जाकर बच्चों से मिलीं और उन्हें आगे बढ़ने का गुरु मंत्र दिया। वहां पर एक अध्यापक के साथ ही उनमें ममता की भी झलक दिखी। बच्चों से बातें कर उनके हालचाल भी पूछीं। उनको अपने बीच पाकर बच्चे काफी खुश दिखे। इसके बाद मुहल्लावासियों से मिलकर वहां की समस्याएं भी जानीं और उसके समाधान के लिए आश्वस्त किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा द्वारा मनाये जा रहे सेवा सप्ताह के अंतर्गत मंत्री स्वाती सिंह गुरुवार को दोपहर बाद मां श्रीमहाकाली विद्या मंदिर इंटर कालेज, नीलमत्था पहुंचीं। वहां पर प्रबंधक भवानी भट्ट और अन्य लोगों ने स्वागत किया। इसके बाद वहां की समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया।

मंत्री स्वाती सिंह ने लोगों की समस्याएं सुनकर उसे जल्द निदान कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद स्कूल के बच्चों से मिलीं। प्रबंधक भवानी भट्ट ने उनका परिचय कराया और कहा कि हम चाहते हैं कि आप सब भी स्वाती सिंह से प्रेरणा लें।

स्कूल में पढ़ाई व खेत में सिंचाई पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं : श्रीकांत शर्मा

मंत्री स्वाती सिंह ने वहां पर बच्चों से कुशलक्षेम पूछा और कहा कि हमें आप मंत्री नहीं, स्वाती सिंह के नाम से ही जाने। उन्होंने कहा कि आप सभी आगे चलकर उच्च पदों पर काम करते हुए देश सेवा करें। इसके लिए आप सभी को अभी से लगन के साथ अच्छी पढ़ाई की जरूरत है। उन्होंने कहा कि विद्याभारती में संस्कार के साथ ही उच्चस्तरीय शिक्षा मिलती है। इस कारण आप सभी यदि उच्च पदों पर गये तो निश्चय ही देश की उन्नति के साथ ही हमारी संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर प्रबंधक ने मंत्री को स्मृति चिह्न भी भेंट किया।

Exit mobile version