भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भीषण आग की घटना हुई है। भोपाल के गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री (Chemical Factory) में आग लगने की घटना सामने आई है। ये इलाका भोपाल शहर के बिल्कुल बीच है। जिस फैक्ट्री में आग लगी है, वो जेके रोड पर महिंद्रा शोरूम के पास स्थित है।
आग की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। मौके पर 10 से 12 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने के लिए सक्रियता से काम कर रही हैं।
इलाके में घना धुएं का गुबार फैल गया है, जिसकी वजह से बड़ी संख्या में लोग वहां जमा हो गए हैं। स्थिति को संभालने के लिए अशोका गार्डन पुलिस भी पहुंच गई है।