लखनऊ। आलमबाग इलाके में रोडवेज की तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार सफाई कर्मी को टक्कर मार दी। घायल की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। दोषी चालक गाड़ी समेत भागने में सफल रहा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी आलमबाग ने बताया कि आरडीएसओ कालोनी निवासी संतोष कुमार ठेके पर सफाई का काम करता था। सोमवार की रात्रि वह बाइक से वापस अपने घर लौट रहा था। मवैया तिराहे के पास रोडवेज की अनियंत्रित बस ने संतोष की बाइक पर टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
20 लीटर अवैध शराब बररमद, दो अवैध शराब कारोबारी गिरफ्तार
मौके पर स्थानीय लोगों और राहगीरों का जमावड़ा लगने लगा। यह देख दोषी चालक गाड़ी समेत भाग निकला। तमाशबीन बने लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि मृतक अपने पीछे पत्नी अमृता व दो बच्चों को छोड़ गया है।