भदोही । ज्ञानपुर कोतवाली इलाके में शनिवार को तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खेल रही तीन साल की बच्ची को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घर के सामने बच्ची की मौत होने पर गुस्साए गांव वालों ने सड़क जाम कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक आलमगीर ने बताया कि घटना शनिवार दोपहर उस वक्त हुई जब बैराखास गांव में घर के सामने प्रियांशी सरोज खेल रही थी, तभी एक तेज रफ्तार कार उसे कुचलते हुए निकल गई। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।
मृत घोषित महिला जिंदा लौटी, पोस्टमॉर्टम में गला दबाकर हत्या की हुई थी पुष्टि
आलमगीर ने बताया पुलिस ने लोगों को समझा कर एक घंटे बाद जाम खत्म कराया। उन्होंने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।