मोहनलालगंज इलाके के धनुसावाढ गांव के पास रविवार की शाम एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार पिता-पुत्र छिटककर दूर जा गिरे ओर गम्भीर रूप से घायल हो गये,राहगीरो की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल पिता व पुत्र को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिये सीएचसी भेजा।
जहा मौजूद डाक्टरो ने पिता को मृत घोषित कर दिया ओर पुत्र को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। सूचना के बाद परिजनो के मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा। पीड़ित बेटे की तहरीर पर पुलिस ने कार व चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
सरोजनीनगर के नटकुर गांव निवासी वीरपाल ने बताया रविवार की सुबह वो अपने जरूरी काम से पिता किशोरी लाल(60वर्ष) के साथ सिसेंडी गये थे,जहां से शाम साढे पांच बजे के करीब वापस घर जा रहे थे उनकी बाइक जैसे ही धनुवासाढ गांव के पास पहुंचे ही थी की भागूखेड़ा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने सामने से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी,जिसके बाद बाइक सहित वीरपाल व उनके पिता किशोरी लाल छिटककर दूर जा गिरे ओर गम्भीर रूप से घायल हो गये।
24 पेटी शराब के साथ सात तस्करों को पुलिस ने दबोचा, बिहार में करते थे सप्लाई
राहगीरो की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल पिता-पुत्र को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिये मोहनलालगंज सीएचसी भेजा,जहां मौजूद डाक्टर ने पिता किशोरी लाल को मृत घोषित करने के साथ घायल बेटे वीरपाल को इलाज के बाद छुट्टी दे दी। इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा ने बताया पीड़ित बेटे वीरपाल की तहरीर पर दुर्घटना करने वाली कार व चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज किया गया है।