Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, युवक की मौत

Road Accident

Road Accident

लखनऊ। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के मरूई गांव के पास शनिवार की देर रात तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी‌। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर कार व चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर मृतक के शव को पीएम के लिये भेजा।

जनपद उन्नाव के असोहा थाना क्षेत्र सोहो गांव निवासी गंगाचरण ने बताया मेरा बेटा अंकित कुमार शनिवार की रात साढे ग्यारह बजे के करीब अपनी बाइक से लखनऊ से वापस घर आ रहा था।

वह बाइक से मोहनलालगंज के मरूई गांव के पास पहुंचा ही था कि तभी सामने से आयी तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बेटे अंकित की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, दुर्घटना में अंकित बुरी तरह घायल हो गया, जिसे मौके पर पहुंची पुलिस सीएचसी लेकर गयी जहां डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।

उद्धव ठाकरे सरकार पर बढ़ा खतरा, भाजपा ने मांगा इस्तीफा

जिसके बाद पुलिस ने परिजनो के आने के बाद मृतक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा। इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा ने बताया पीड़ित पिता की तहरीर पर कार व चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज किया गया है।

Exit mobile version