उत्तर प्रदेश में कानपुर के बिधनू क्षेत्र में तेज रफ्तार डंफर की चपेट में आकर से बाइक सवार की मौत हो गयी।
मृतक अपनी बेटी की शादी का कार्ड देने निकला था। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार की खुशियां मातम में बदल गई। भीतरगांव चौकी क्षेत्र के पानीपुरवा गांव निवासी कल्लू (39) गुरुवार को अपने साथी रज्जन के साथ एक दिसम्बर को होने वाली बेटी सोनम की शादी के कार्ड बांटने के लिए बिधनू के कठुई गांव गया था।
बिकरू कांड: कुख्यात विकास दुबे के पिता, पत्नी समेत 18 आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज
शादी का कार्ड देने के बाद कल्लू साथी रज्जन के साथ बेटी की शादी में देने लकड़ी के फर्नीचर देने के लिए बिधनू के ही जमरेही गांव जा रहा था।
इस दौरान जैसे ही दोनों बिधनू नहर के पास पहुंचे कि तभी कानपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंफर ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक में पीछे बैठा कल्लू डंफर के पहिये की नीचे आ गया और उनकी मौत हो गई जबकि साथी रज्जन के दूसरी तरफ गिरने से मामूली रूप से चोटिल हो गया। हादसे के बाद डंफर चालक कुछ ही दूर पर डंफर छोड़कर फरार हो गया।