Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

केमिकल फैक्ट्री में एसिड टैंक में हुआ भीषण विस्फोट, 200 फीट कट कर दूर गिरा ऑपरेटर का पैर

attacked on bus

attacked on bus

राजस्थान के उदयपुर के उमरड़ा इलाके में स्थित डिजायनर सल्फोनेट कैमिकल फैक्ट्री में बीते शनिवार को सल्फ्यूरिक एसिड से भरे टैंक में जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना भीषण था इस टैंक पर काम कर रहे ऑपरेटर का पैर कटकर 200 फीट दूर जा गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की सूचना पर हिरणमगरी पुलिस मौके पर पहुंची। प्राथमिक तौर पर यह बताया जा रहा है कि टैंक में क्षमता से अधिक सल्फ्यूरिक एसिड भरा होगा, जिससे एसिड का प्रेशर टैंक में मेंटेन नहीं हुआ और तेज धमाके के साथ टैंक का ढक्कन उड़ गया।

अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.21 करोड़ के पार हुई, 3.72 लाख कालकवलित

हिरणमगरी थाना पुलिस के एसआई हमेर लाल ने बताया कि फैक्ट्री मालिक केशवनगर निवासी आत्मप्रकाश जैन है तो वहीं हादसे के कारणों को जानने के लिए फैक्ट्री मालिक से पूछताछ की जा रही है और जांच में लापरवाही पाए जाने पर विधिवत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री में सल्फ्यूरिक एसिड से लिक्विड बनता है।

हादसे के दौरान एक टैंक के ऊपर प्लांट ऑपरेटर वेणीराम डांगी काम कर रहा था। वेणीराम के काम करने के दौरान ही टैंक में जोरदार धमाका हुआ और टैंक पर लगा ढक्कन उड़ गया।

स्पेन में तूफान का कहर, चार लोगों की मौत, उड़ानें व ट्रेनें रद्द

पुलिस ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि टैंक के ऊपर मौजूद वेणीराम दूर जाकर गिरा और उसका पैर कटकर टैंक से करीब 200 फीट दूर गिरा। धमाके की आवाज सुनकर काफी ग्रामीण इकट्ठा हो गए। पुलिस जब पहुंची तो ग्रामीण फैक्ट्री के बाहर जमा थे और फैक्ट्री मालिक के खिलाफ रोष व्यक्त कर रहे थे। ग्रामीण शव नहीं हटाने की जिद पर अड़ गए लेकिन पुलिस ने समाईश के कार्यवाही का आश्वासन दिया उसके बाद शव को मोर्चरी में शिफ्ट किया गया।

Exit mobile version