हरदोई शाहजहांपुर मार्ग पर सोमवार देर रात सिरदार नगर के निकट बरातियों से भरी कार के ट्रक में घुसने से तीन लोगों की मौत के बाद घायल और सहमे आकाश ने बताया कि बरात में शामिल अधिकांश लोग सोमवार को दुल्हन की विदाई होने के साथ ही लौट गए थे।
दूल्हे का बहनोई व अन्य परिजन जिस कार से तिलहर से बरात में आए थे, उसकी चाबी खो गई थी। काफी देर तक चाबी खोजी जाती रही, लेकिन नहीं मिली। रात लगभग आठ बजे पता चला कि चाबी कार के अंदर है और कार लॉक है। लोगों की मदद से मशक्कत कर एक शीशा निकालकर चाबी निकाली गई और इसके बाद सभी लोग वापस घर जाने के लिए निकले थे।
त्योहारी मांग से नवंबर में यात्री वाहनों की बिक्री चार प्रतिशत बढ़ी
क्या पता था कि देरी होने से हादसा हो जाएगा। घायल आकाश खासा दहशत में दिखा। आकाश ने बताया कि कार चालक ने हसनापुर से चलते समय ही शराब पी ली थी। चालक ने थकान उतारने के लिए शराब पीने की बात कही थी। आकाश ने बताया कि रास्ते में सब ठीक था।
हरदोई से निकलने के बाद कोहरा बीच-बीच में आता रहा। जहां हादसा हुआ, वहां भी कोहरा था और खड़ा ट्रक दिखाई नहीं दिया। चालक की साइड से ही कार ट्रक में घुस गई। इसमें चालक और उसके पीछे की तरफ बैठे दो लोगों की मौत हो गई।