बदरीनाथ हाइवे पर रविवार की सुबह एक दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस व तहसील प्रशासन को एक स्विफ्ट डिजायर पीपलकोटी से आगे पाखी के समीप अनियंत्रित होकर खाई में गिरे होने की सूचना मिली थी।
बचाव अभियान चलाया गया, तब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग शादी समारोह से वापस अपने घरों को लौट रहे थे।
भीमतला में शादी समारोह में शामिल होने के बाद शनिवार देर रात्रि पांच युवक कार संख्या पीबी 65एए 4644 से जोशीमठ की ओर अपने घरों को वापस लौट रहे थे। अचानक पीपलकोटी से आगे पाखी नामक स्थान पर कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई मे जा गिरी, जिससे उसमें सवार पांच लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
जीतू पटवारी कोरोना पॉज़िटिव, कमलनाथ ने की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना
घटना की सूचना मिलने पर जोशीमठ की एसडीएम कुमकुम जोशी व पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर रेशक्यू शुरू कराया। शवों को घटना स्थल से बाहर निकाल लिया गया है। दुर्घटना में मृत लोगों में कोडिया/नीती निवासी तीन लोग प्रताप नैथवाल, पुत्र भवान दास (50), रजत नैथवाल पुत्र प्रताप नैथवाल (23) और प्रवीन नैथवाल पुत्र बसंत नैथवाल (22) भी हैं।
देश में कोरोना के ढाई लाख के पार नए मामले, 1501 मरीज कालकवलित
तीनों एक ही परिवार के और दो पिता-पुत्र हैं। दो अन्य मृतक बौंला/गमशाली निवासी गणेश गमस्वाल पुत्र इंद्र गमस्वाल (20) और जोशीमठ के रहने वाले शैलेंद्र हिंदवाल पुत्र देवी हिंदवाल (32) हैं।