पूर्वांचल राज्य की मांग को लेकर पीआरजे सांस्कृतिक परिषद द्वारा अस्सी घाट पर आयोजित भव्य दीपदान और शिव आराधना कार्यक्रम के दौरान अचानक लगी आग से अफरातफरी मच गई। इस दौरान घाट पर शाम का वक्त होने से श्रद्धालुओं की काफ़ी भीड़ इकठ्ठा थी, राहत की बात है कि कोई बड़ी दुर्घटना नही हुई।
बताया जा रहा है कि दीपदान और शिव आराधना के दौरान श्रद्धालुओं से भरी भीड़ में अचानक से आग लगने से लोग इधर उधर भागने लगे। दरअसल, दीपदान के दौरान शाम ढ़लते ही पर्यटकों और श्रद्धालुओं का जमावड़ा हुआ उसी दौरान लोगों ने दीप जलाना शुरु किया और थोड़ी ही देर बाद दीयों में अचानक आग लग गई, और अफरातफरी का माहौल बन गया।
करीब 20 मिनट तक आग जलती रही, लेकिन इस बीच तक स्थानीय पुलिस नही पहुँची, जब पुलिस प्रशासन को इसकी ख़बर लगी तो हड़कम्प मच गया।
अमेरिकी दूतावास के पास रॉकेट से हमला, इलाके में फैली दहशत
आग लगने की घटना को लेकर संस्था की मुख्य राष्ट्रीय महासचिव वंदना रघुवंशी से जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि घाटों पर दीपदान कोई भी कर सकता है। आग से बड़ा हादसा टलने के सवाल पर वह बचती रही।