Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चाइल्ड हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, सीढ़ी लगाकर रेस्क्यू किए गए मरीज और तीमारदार

Child Hospital

Child Hospital

हरदोई जिले के कीर्ति कृष्णा चाइल्ड हॉस्पिटल (Child Hospital) में बुधवार को भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। हॉस्पिटल स्टाफ ने आनन-फानन में आग की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम को दी। सूचना मिलते ही फायर टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया। इसके साथ ही हॉस्पिटल के अंदर फंसे मरीजों और तीमारदारों को निकालने के लिए स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

फायर ब्रिगेड टीम ने हॉस्पिटल की दूसरी मंजिल पर फंसे मरीजों और तीमारदारों को सीढ़ी के जरिए रेस्क्यू कर नीचे उतारा। बता दें कि कीर्ति कृष्णा चाइल्ड हॉस्पिटल (Child Hospital) शहर कोतवाली क्षेत्र के नघेटा रोड पर स्थिति है। बुधवार को हॉस्पिटल में धुआं उठता देख मरीज और तीमारदारों में अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि हॉस्पिटल में शार्ट सर्किट के चलते आग लगी थी। फिलहाल फायर टीम ने आग पर काबू पा लिया है।

शार्ट सर्किट के चलते लगी आग

कीर्ति कृष्णा चाइल्ड हॉस्पिटल (Child Hospital) की ऊपरी मंजिल पर आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग की खबर से मरीज के तीमारदार काफी परेशान हो गए और हॉस्पिटल में अफरातफरी मच गई। चूंकि हॉस्पिटल बच्चों का है, जिसमें बच्चे ज्यादा भर्ती थे। फायर ब्रिगेड टीम ने बच्चों और उनके परिजनों का रेस्क्यू किया।

महिला तीमारदार ने दी आग लगने की जानकारी

हुसैनपुर सहोरा की रहने वाली नन्हीं देवी ने बताया कि वह आज ही डेढ़ बजे एक माह के बच्चे को लेकर अस्पताल आई थीं। जब उन्हें आग लगने की जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत बच्चे को गोद में लिया और फर्स्ट फ्लोर से नीचे लगी सीढ़ी के जरिए बाहर निकलीं।

वहीं अस्पताल संचालक डॉ। सीके गुप्ता की पत्नी अपर्णा गुप्ता ने बताया कि वह अपने ऑफिस में काम कर रही थीं, तभी अचानक पूरे परिसर में धुआं भर गया। सूचना मिली कि आग बेसमेंट में लगी है। उन्होंने बताया कि संभवतः बैटरी ब्लास्ट या शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। अभी अंदर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है, ताकि यह पता चल सके कि कहीं कोई मरीज तो नहीं फंसा है।

सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने दी जानकारी

मौके पर घटनास्थल पहुंचे सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि बच्चों के हॉस्पिटल में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को मिली थी। सूचना मिलते ही पहुंची फायर टीम ने आग पर काबू पा लिया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। किसी प्रकार की कोई जनहानि की सूचना नहीं है। मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version