उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के बलीपुर इलाके में शुक्रवार को ऑटो पार्ट्स की दुकान में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी दुकान को अपने चपेट में ले लिया।
आग लगने से लगभग 50 लाख रुपए का ऑटो पार्ट्स सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। तीन घंटों तक फायर ब्रिगेड के कर्मी आग बुझाने को लेकर कड़ी मशक्कत करते रहे। वहीं, ऑटो पार्ट्स की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
आग पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस अफसरों ने JCB से दुकान की दीवार तुड़वाकर सामने से आग बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस कर्मी खुद हाथ में बल्ली लेकर दीवार तोड़ते हुए नजर आए। आग लगने के दौरान आसपास के दुकानदार सहमे रहे। जबकि सड़क पर सैकड़ों तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई।
मामूली कहासुनी के चलते आपस में भिड़े कांवड़िए, चाकूबाजी में एक की मौत
वहीं, सनी इंटर प्राइजेज की ऑटो पार्ट्स की दुकान में सैकड़ों की संख्या में टायर, ट्यूब और सैकड़ों लीटर मोबिल ऑयल, बाइक के पार्ट्स बेचने के लिए रखे थे, जिसके चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।