Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

झांसी मेडिकल कॉलेज के चिल्ड्रन वॉर्ड में लगी भीषण आग, 10 बच्चों की मौत; 40 का किया गया रेस्क्यू

Jhansi Medical College

Jhansi Medical College

झांसी। जिले के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज (Jhansi Medical College) में शुक्रवार देर रात एक बड़ी दुर्घटना हो गई। अस्पताल के शिशु वार्ड (NICU- Neonatal Intensive Care Unit) में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। एनआईसीयू वार्ड की खिड़की तोड़कर 40 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, वहीं 10 बच्चों की मौत हो गई। आग लगने की घटना के बाद मेडिकल कॉलेज में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, डीआईजी समेत पुलिस और प्रशासन के अधिकारी और फायर बिग्रेड की टीमें मौके पर मौजूद रहे।

40 बच्चों को अब तक बचाया गया

फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां अभी भी आग बुझाने में जुटी हैं। हादसे के समय मेडिकल कॉलेज में मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि अभी तक 40 बच्चों को निकाला जा चुका है। दो वार्ड में अभी भी 24-25 बच्चे फंसे हुए हैं। आग अंदर पहले से लगी थी। जब आग की लपटें भभकी, तब बाहर के स्टाफ को पता चल पाया।

CM योगी ने हादसे का संज्ञान लिया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने झांसी मेडिकल कॉलेज ( Jhansi Medical College) में आग लगने की घटना का संज्ञान लिया है और मृतक बच्चों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।  सीएम ने अधिकारियों और फायर ब्रिगेड को राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

सीएम योगी के निर्देश पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य झांसी के लिए रवाना हो चुके हैं। सीएम योगी ने झांसी कमिश्नर और DIG को हादसे की जांच कर 12 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी इस हादसे को लेकर काफी गंभीर हैं। अभी तक सिलेंडर फटने से आग लगने की बात सामने आ रही है, लेकिन अब झांसी कमिश्नर और DIG की रिपोर्ट के बाद पता चल पाएगा कि आग कैसे लगी।

Exit mobile version