Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शॉर्ट सर्किट से कांफ्रेशनरी गोदाम में लगी भीषण आग, भारी मात्रा में समान हुआ खाक

fire

fire brokeout

लखनऊ। ताजीखाना अस्तबल चारबाग में स्थित कांफ्रेशनरी गोदाम में शुक्रवार तड़के भीषण आग लग गई। गोदाम घर के अंदर चल रहा था। आग की चपेट में आने से गोदाम में रखा भारी मात्रा में माल जल गया।

ताजीखाना अस्तबल चारबाग निवासी हिमांशु के पास कई कांफ्रेशनरी आइटम की डिस्टिब्यूरशिप है। घर के अंदर नीचे उन्होंने गोदाम बना रखा है। शुक्रवार तड़के गोदाम से धुआं और आग की लपटें निकलती देख आस पड़ोस के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।

शोर सुनकर हिमांशु आनन-फानन नीचे उतरे। उन्होंने गोदाम ताला तोड़ा और पानी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। हिमांशु ने मोहल्ले वालों को मदद के लिए बुलाया।

दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, आरोपी पति समेत ससुर गिरफ्तार

सब मर्सिबल पंप चालू कर हिमांशु ने मोहल्ले वालों की मदद से पानी फेंकना शुरू किया। करीब घण्टे भर की मशक्कत के बाद हिमांशु ने मोहल्ले वालों को मदद से आग पर काबू पाया। हिमांशु ने बताया कि आग स भवत: शॉर्ट सर्किट से लगी है। आग की चपेट में आने से गोदाम में बाहरी कमरे में रखा माल जल गया। जबकि अंदर वाले कमरे में रखे माल को बचा लिया गया।

दमकल को नहीं दी सूचना

गोदाम से आग की लपटें निकलती देख गश्त कर रहे पुलिस कर्मी पहुंचे। हिमांशु पानी फेंककर आग पर काबू पा रहे थे। पुलिस कर्मियों ने दमकल को सूचना देने का प्रयास किया तो हिमांशु ने मना कर दिया। उसने कहा कि वह खुद आग पर काबू पा लेंगे आग बड़ी नहीं है।

Exit mobile version