Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मैरिज हॉल में लगी भीषण आग, मेहमान उठाते रहे खाने का लुत्फ

महाराष्ट्र के ठाणे में एक शादी समारोह के दौरान मैरिज हॉल के पंडाल में आग लग गई। आग लगने का यह मामला इसलिए चर्चा में है, क्योंकि इस दौरान शादी में शामिल लोग आराम से खाना खाते रहे और पलट- पलट कर आग को देखते रहे। ठाणे के भिवंडी में रविवार देर रात अंसारी मैरिज हॉल में भीषण आग लग गई थी। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में पूरा मैरिज हॉल जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान मैरिज हॉल काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि मैरिज हॉल में जबरदस्त आग लगी हुई है। लेकिन मौके पर मौजदू लोगों को कुछ फर्क नहीं पड़ रहा है। उनका ध्यान पूरी तरह से खाना खाने में लगा हुआ है। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया में दावत उड़ाने वाले लोगों की जमकर आलोचना होने लगी।

आग इतनी तेज थी कि पूरा पंडाल थोड़ी ही देर में जलकर खाक हो गया। किसी तरह से दूल्हा दुल्हन को रेस्क्यू करके बचाया गया। ठाणे पुलिस के मुताबिक, फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियों को आग पर काबू पाने में तकरीबन तीन घंटे का समय लगा। हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। आसपास के कुछ वाहनों में भी आग लग गई। शुरुआती जांच में पता चला है कि आग सबसे पहले वहां लगी जहां पर खाना बन रहा था और धीरे- धीरे आग पार्किंग एरिया तक पहुंच गई।

आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की दर्जन भर गाड़ियों को बुलाया गया। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। फिलहाल आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। लेकिन इस अग्निकांड में कुछ बाइक और कार जलकर खाक हो गई हैं। पुलिस इस घटना की जांच में जुटी हुई है।

Exit mobile version