राजस्थान के भीलवाडा जिले के हनुमान नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात को नसीराबाद से एकलेरा जा रहे गैस सिलेंडर से भरे एक ट्रक में आग लग जाने से कई सिलेंडर फट गए और सड़क पर इधर उधर फैल गए। इसमें ट्रक चालक घायल हो गया।
जहाजपुर पुलिस उपाधीक्षक महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि जयपुर-कोटा राजमार्ग पर टिकड के पास सिलेंडरों से भरे ट्रक में लगी आग से कई सिलेडर फट गए और सड़क पर फैल गए।
कानपुर: गुड मंडी की एक दुकान में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर हुआ खाक
उन्होंने बताया कि हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया। उन्होंने कहा कि आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लगभग 200-300 गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक नसीराबाद से एकलेरा जा रहा था। उन्होंने कहा कि घायल ट्रक चालक की पहचान संतराम मीणा के रूप में की गई है।
उन्होंने बताया कि यह कहना जल्दबाजी होगी कि ट्रक में आग दुर्घटना के कारण लगी अथवा किसी अन्य कारण से। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक से बातचीत के बाद ही वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा।