Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हैदराबाद के गुलजार हाउस के पास लगी भीषण आग, 17 लोगों की मौत

A huge fire broke out near Gulzar House

A huge fire broke out near Gulzar House

हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में चारमिनार इलाके में गुलजार हाउस (Gulzar House) के पास एक बिल्डिग में भीषण आग लगी है। इस घटना में झुलसने से बच्चों समेत 17 लोगों की मौत हो गई है, जबकि, दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है। घटना रविवार की सुबह करीब पांच से छह बजे के बीच की है। अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल सका है।

आशंका है कि इमारत में लगी एसी में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी। फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। वहीं घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए 10 एंबुलेंस भी बुलाई गईं हैं। फायर बिगेड के मुताबिक काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया गया है। हालांकि इतने प्रयास के बाद भी आग में फंसे 8 लोगों को नहीं बचाया जा सका।

मृतकों की पहचान अभिषेक मोदी (30), आरुषि जैन (17), हर्षाली गुप्ता (7), शीतल जैन (37), राजेंद्र कुमार (67), सुमित्रा (65), मुन्नीबाई (72) और इराज (2) के रूप में हुई है।

14 लोगों का किया रेस्क्यू

दमकल कर्मियों के मुताबिक, अभी भी इस इमारत में चार परिवारों के दर्जनों लोग फंसे हैं। अब तक जिन लोगों को बाहर निकाला गया है, उनमें तीन बच्चों सहित 14 लोग शामिल है। यह सभी बुरी तरह झुलसे हुए हैं। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक इस इमारत में 30 से अधिक लोग रह रहे थे। इनमें ज्यादातर किराएदार थे।

पुलिस के मुताबिक, इमारत में आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है। आग तेजी से फैलने के कारण चारमीनार की ओर जाने वाली सड़कें बंद कर दी गई हैं।

Exit mobile version