Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कार ने बाइक सवार कांवड़ियों को रौंदा, एक की मौत, दो घायल

Truck-Trolley Collision

Truck-Trolley Collision

एटा। जिले के रिजोर क्षेत्र में सोमवार को जीप की टक्कर (road accident) लगने से मोटरसाइकिल सवार एक कावडिए की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

एएसपी धनंजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि तड़के लगभग साढ़े तीन बजे मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के कुछ लोग अपने पिता की अस्थियां विसर्जित करने के लिए जीप से सोरों जा रहे थे। उन्होंने बताया कि रास्ते में रिजोर थाना क्षेत्र के शिकोहाबाद रोड स्थित चपरई मोड़ पर उनकी जीप ने एक मोटरसाइकिल सवार तीन कांवडियों को रौंद दिया।

इस हादसे में विनय (22) की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दो अन्य कांवडियों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों की हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया है।

Exit mobile version