झांसी। जिले में तीन दरिंदों ने एक मजदूर की बेरहमी से हत्या (Murder) कर दी। मृतक की पहचान रमेश प्रजापति उर्फ कल्लू के नाम से हुई है। उसकी उम्र 45 साल बताई जा रही है। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंजनी माता मंदिर के पास रमेश प्रजापति मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालता था। इस दौरान मंगलवार की रात तीन अज्ञात दरिंदे उसके घर में घुस आए और रमेश की हत्या (Murder) कर मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि रमेश के बड़े भाई के यहां शादी की तैयारियां चल रही थीं। घर में हंसी-खुशी का माहौल था, लेकिन अचानक हुई इस दर्दनाक घटना ने पूरी खुशी को मातम में बदल दिया हे।
रमेश की बूढ़ी मां मीरा ने बताया- ‘रात को तीन लोग आए थे। इसके बाद वे कुछ बात करने लगे, फिर उन लोगों ने रमेश का हाथ-पैर बांधा और बिजली के तार से मेरे बेटे का गला दबाने लगे। मैं चीखती रह गई, पर किसी ने नहीं सुना।’
घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाने में लगी है। पुलिस को शुरुआती जांच में अंदेशा है कि रमेश की हत्या किसी पुरानी रंजिश या लेन-देन के विवाद में की गई है। हालांकि अब तक कोई आरोपी पकड़ा नहीं गया है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, ‘हत्या बेहद योजनाबद्ध लगती है हाथ-पैर बांधकर गला दबाने से साफ है कि अपराधियों ने पीड़ित को मौका ही नहीं दिया। हम आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रहे हैं और आरोपियों की तलाश जारी है।’
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक की पत्नी तथा मां के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। SSP ने घटनास्थल का दौरा कर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के सख्त निर्देश दिए हैं। पुलिस आस-पास के CCTV फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।









