प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव आज भाजपा, कांग्रेस व बसपा पर जमकर बरसे और कहा कि चार साल में एक रुपये भी गन्ना मूल्य नहीं बढ़ा, लेकिन महंगाई चरम पर पहुंच गई। अच्छे दिन का वादा करने वाली केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार में आम जनता के टैक्स से जिले में थ्री स्टार, मंडल स्तर पर फोर स्टार,लखनऊ में फॉइव स्टार व दिल्ली में सेवन स्टार भाजपा का कार्यालय जरूर बन गया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में अघोषित इमरजेंसी है। आम जनता से लगायत राजनीति पार्टियों के स्वतंत्रता के अधिकार को छीनकर धरना प्रदर्शन पर पाबंदी लगाई जा रही है।
समस्याओं व चुनौतियों से निपटने के लिये विद्यार्थियों को बुद्ध बनना पड़ेगा: आनंदीबेन
उन्होंने कहा कि एक संत के सीएम बनने पर सदन में उन्होंने तारीफ की थी कि ईमानदारी से प्रदेश का विकास होगा, लेकिन झूठ बोलने वाला और भ्रष्टाचार को बढ़ाना देना वाला कभी संत नहीं हो सकता।
प्रदेश में गरीबों को अन्य प्रांतों की अपेक्षा सबसे महंगी बिजली मिल रही है। सरकार किसान विरोधी काम कर रही है। जीएसटी से प्रदेश में महंगाई बढ़ी। इससे छोटे व्यापारी व किसान सभी परेशान हैं। डीजल,पेट्रोल व एलपीजी गैस महंगा हुआ।कुशीनगर में चीनी मिल लगाने का वादा करने वाले किसानों को गन्ना का दाम भी नहीं दे रहे हैं।