Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रसोई में राखी ये चीज बदल देगी आपकी किस्मत

benefits of ilachi

benefits of ilachi

इलाइची (cardamom) का उपयोग लगभग हर घर में होता है जिसका इस्तेमाल खाने पीने की वस्तुओं आदि में किया जाता है। इलाइची (cardamom) न सिर्फ खाने को स्वादिष्ट बनाने के काम आती है बल्कि इसमें अनेक आयुर्वेदिक और औषधीय गुण भी होते है जो सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है।

आइये जाने इलाइची से होने वाले फायदे –

1-अगर आपको अपने नौकरी में प्रमोशन नहीं मिल रहा है तो एक हरे कपड़े में इलायची को बांधकर रात में तकिए के नीचे रख दीजिए और किसी भी व्यक्ति को दे दें। इससे आपको प्रमोशन मिल सकता है।

2- जिन व्यक्तियों के धन की समस्या है या फिर फिर धन की कमाई तो है पर लाख कोशिश के बाद भी धन नहीं टिकता तो उसेक लिए भी ये इलाइची (cardamom) चमत्कारी उपाय कर सकती है। इसके लिए आप अपने पर्स में हमेशा पांच इलायची (cardamom) रखिए अगर आप इलायची का यह टोटका करेंगे तो धन से संबंधित सभी परेशानियां समाप्त हो जाएंगी और आपको आय के नए स्रोत भी प्राप्त होने लगेंगे।

3- अगर किसी पत्नी का पति उससे कम प्यार कर रहा है तो पत्नी श्रीकृष्ण का स्मरण कर शुक्रवार के दिन तीन इलायची अपने बदन से स्पर्श करके पल्लू या रुमाल में बांध कर अपने पास ही रखें। शनिवार की सुबह वह इलायची पीस कर किसी भी व्यंजन में मिलाकर पति को खिला दें। ऐसा तीन शुक्रवार को करें। इससे लाभ मिलेगा

 

Exit mobile version