Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सिरफिरे युवक ने अपने ही परिवार पर चाकू से किया हमला, महिला की मौत

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र में जमीन की रंजिश में नशे में धुत एक युवक ने एक महिला की चाकू मार कर हत्या कर दी जबकि चार अन्य घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि खलीलाबाद शहर के बरई टोला मुहल्ले में बीती रात नशे में धुत सिरफिरे युवक अविनाश कुमार ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ चाकू से हमला कर पांच लोगों को बुरी तरह से जख्मी कर दिया। युवक पर सनक इस कदर सवार था कि वह लगातार चाकू से हमला करता रहा जिससे तड़प कर लक्ष्मीना (45) की मौत हो गयी जबकि महिला के पति सहित उसके दो बेटे व बेटी गंभीर रूप से घायल हैं।

घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से वे मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर हो गए। वहां उनकी हालत नाजुक बताई गई है। पुलिस ने घटना कारित करने वाला अविनाश तथा उसके पिता विजय कुमार सहित परिवार के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

सरयू परियोजना के लिए 02 अरब 50 करोड़ की धनराशि स्वीकृत

एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि अविनाश ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पुरानी रंजिश को लेकर अपने सगे पट्टीदार बैजनाथ के परिवार पर फावड़े व चाकू से हमला बोल दिया। लोग समझ पाते कि उसने ताबड़तोड़ वार करके बैजनाथ, उनकी पत्नी लक्ष्मीना, पुत्रगण रवि व रजत तथा पुत्री रीना को गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान लक्ष्मीना की मृत्यु हो गई।

भाजपा सरकार बचाने के लिए राज्यपाल का इस्तेमाल पूरी तरह असंवैधानिक: राहुल गांधी

अन्य घायलों को मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त अविनाश के अलावा उसके पिता विजय कुमार सहित परिवार के पांच लोगों को नेशनल हाईवे के सर्विस लेन से गिरफ्तार कर लिया।

Exit mobile version