Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नहीं थम रहा भेड़िया का आतंक, आदमखोर ने छत पर सो रहे बच्चे पर किया हमला

Wolf

Wolf

बहराइच। महसी तहसील क्षेत्र में भेड़ियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार की रात परिजनों के साथ छत पर लेटे पिपरी मोहन निवासी अरमान अली (13) पर भेड़िया (Wolf) ने हमला कर दिया। अरमान की चीख सुन परिजन उठे और शोर मचाया तो भेड़िया भाग गया। रात लगभग 2.50 बजे हुए हमले से परिजनों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में किशोर को इलाज के लिए सीएचसी महसी ले जाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कालेज बहराइच रेफर कर दिया। हमले के बाद से लोगों में दहशत है।

कल ही मुख्यमंत्री ने किया था दौरा

भेड़ियों (Wolf) की दहशत में जी रहे 55 गांवों के लोगों में विश्वास जगाने के लिए रविवार दोपहर बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महसी तहसील पहुंचे। प्रभावित क्षेत्र का हेलीकॉप्टर से सर्वेक्षण किया और फिर सिसैया चूड़ामणि गांव पहुंचे, जहां उन्होंने भेड़ियों के हमले में जान गंवाने वालों के परिजनों से मुलाकात की। मृतक अंजली की छोटी बहन को गोद में उठाया। चॉकलेट खिलायी और दुलारकर बड़ों को ढांढ़स बंधाया। सीएम ने हमले में घायल हरियाली को पुचकारा तो वह खिलखिला उठी।

25 किलोमीटर में फैला आतंक

मुख्यमंत्री ने कहा कि 20-25 किलोमीटर के दायरे में भेड़िये (Wolf) का आतंक फैला हुआ है। यही नहीं, भेड़िये गांव बदल-बदलकर हमले कर रहे हैं। दो महीने में आठ जनहानि हुई है और 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। अब तक पांच भेड़ियों को रेस्क्यू किया गया है। एक अब भी पकड़ से बाहर है।

जंगली जानवरों की दृष्टि से जो क्षेत्र संवेदनशील है, वहां टीमें कांबिंग कर रही हैं। बारिश होने के चलते हिंसक वन्यजीव ग्रामीण क्षेत्रों की ओर आ रहे हैं, ताकि इन्हें आसान शिकार मिल सके।

‘लंगड़ा’ भेड़िया हुआ और भी खूंखार, दो बच्चियों के बाद अब महिला पर किया हमला

मुख्यमंत्री ने कहा कि भेड़ियों (Wolf) से मुक्ति के लिए वन विभाग की 165 सदस्यीय टीम, चार थर्मल ड्रोन, ट्रैप कैमरे व विशेषज्ञ लगाए गए हैं। पूरी टीम मुस्तैद है।

Exit mobile version