Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लापता लड़की को एक शख्स ने गूगल मैप पर ढूंढा

अगर आपका भी कोई शख्स कहीं गुम हुआ है तो आप ये बात अच्छे से जानते होंगे कि उसे तलाशना कितना मुश्किल काम है। जहां कई लोग अपने जानने वाले को किसी तरह से खोज ही लेते हैं। वहीं कई लोग इस मामले में ज्यादा खुशकिस्मत नहीं होते। मगर हाल ही में एक यूजर ने गूगल मैप पर एक ऐसी लड़की को ढूंढ दिया है, जो करीब दो साल पहले अचानक से कहीं गायब हो गई थी।

जानकारी के मुताबिक, ये घटना इंग्लैंड की है। जहां यूजर्स ने गूगल मैप पर एक लापता लड़की को देखा। जो कि 15 फरवरी, 2019 को काम पर जाते समय गायब हो गई थी। दरअसल, यूजर्स ने एक तस्वीर देखी, जिसमें 19 साल की लिआ क्राउचर दिखाई दी। मार्च 2019 में ली गई गूगल मैप की तस्वीर पर पुलिस ने पुष्टि की है कि वो उस तस्वीर की जांच कर रहे हैं जो उन्हें मिली है।

भूकंप से कांपा अरुणाचल प्रदेश, रिक्टर स्केल पर 3.4 रही तीव्रता

असल में ये तस्वीर एक मैदान में ली गई थी, जो बकिंघमशायर में मिल्टन कीन्स से 18 मील दूर है और इसी जगह पर लिआ रहती थी। एक व्यक्ति ने बताया, हमने पुलिस को मैदान को खोदते देखा। तब लोगों ने बताया कि ये लिआ क्राउचर की तलाश का हिस्सा है। 2019 ये में जानने के बाद, लिआ क्राउचर डिसअपीयरेंस सामुदायिक जांच फेसबुक पेज का एक सदस्य गूगल मैप्स पर चला गया और उसने इस मामले की छानबीन शुरू कर दी।

इस बारे में खुद व्यक्ति ने बताया,  मैंने पहले तो तस्वीर को ध्यान से ज़ूम इन किया, फिर ज़ूम किया  और फिर मुझे दिखाई दिया उस पर विश्वास नहीं हो रहा था। इस फोटो में मैं किसी को बाहर देख रहा था, महिला की आकृति लिआ की तरह दिखती है। पुलिस ने कहा कि हम पुष्टि कर सकते हैं कि उसे पिछले हफ्ते कुछ तस्वीरें मिली हैं, जिनकी जांच की जा रही है।

Exit mobile version