Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भिवंडी में धू-धूकर जली डाइंग कंपनी, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर

A massive fire broke out in a dyeing company.

A massive fire broke out in a dyeing company.

भिवंडी: महाराष्ट्र के भिवंडी के औद्योगिक क्षेत्र शरावली में शुक्रवार सुबह एक कंपनी (Dyeing Company) में भीषण आग लग गई। कंपनी में कपड़ों की डाइंग (रंगाई) का काम किया जाता था, जिसके चलते वहां बड़ी मात्रा में रासायनिक पदार्थ और ज्वलनशील सामग्री मौजूद थी, जिससे आग तेजी से फैल गई। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

जानकारी के मुताबिक, मंगल मूर्ति Knit Dyeing कंपनी (Dyeing Company) में यह हादसा सुबह करीब 9 बजकर 15 मिनट पर हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही कोनगांव पुलिस स्टेशन से एक टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं।

फायर ब्रिगेड के नितिन लाड के अनुसार, आग भीषण लगी है और अभी तक इसके कारणों का पता नहीं चल सका है। माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट या किसी रासायनिक प्रतिक्रिया के चलते भड़की होगी। चूंकि कंपनी में कपड़ों की रंगाई और धुलाई का काम होता था, इसलिए वहां रखे केमिकल्स, डाई ने आग को और फैलने में मदद की।

अधिकारियों के मुताबिक, राहत की बात यह है कि अभी तक किसी जनहानि की सूचना नहीं मिली है। कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया। हालांकि आग ने पूरे कारखाने को अपनी चपेट में ले लिया है, जिससे भारी आर्थिक नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। कंपनी परिसर से उठता हुआ धुआं दूर-दूर तक देखा जा सकता है।

Exit mobile version