Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

12 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, दमकलकर्मियों ने 60 लोगों को बचाया

massive fire

A massive fire broke out in a 12-storey building

मुंबई। महाराष्ट्र के मुंबई के कुर्ला इलाके में शनिवार आधी रात के बाद 12 मंजिला एक आवासीय इमारत में आग (Massive Fire) लग गई। इसके बाद दमकल विभाग ने वहां रह रहे करीब 60 लोगों को बचाया।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना कोहिनूर अस्पताल के सामने स्थित झुग्गी पुनर्वास प्राधिकरण (एसआरए) की इमारत संख्या सात में देर रात करीब 12 बजकर 10 मिनट पर हुई। आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल कर्मियों की एक टीम पानी की चार गाड़ियों, कई जंबो टैंकरों और अन्य उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया।

बिजली के तारों में लगी थी आग (Fire)

उन्होंने बताया कि 12 मंजिला इमारत के भूतल में रखे बिजली के तारों और स्क्रैप सामग्री में आग (Massive Fire) लगी थी। बाद में आग लपटें बढ़ने लगी, जिससे पूरी इमारत में धुआं भर गया।

मम्मी बनी IAS टीना डाबी, घर में गूंजी बेटे की किलकारियां

आग को बढ़ते देख तुरंत दमकल कर्मियों ने बिजली काट दी और देर रात करीब एक बजकर 39 मिनट पर आग पर काबू पा लिया। हालांकि, आग लगने की घटना से वहां रहने वाले लोगों में डर बैठ गया।

दमकलकर्मियों ने 50 से 60 लोगों को बचाया

अधिकारी ने कहा कि इमारत की विभिन्न मंजिलों पर फंसे 50 से 60 लोगों को दमकल कर्मियों ने सीढ़ियों का इस्तेमाल कर के बचाया। बचाए गए लोगों में से 39 ने दम घुटने की शिकायत की, जिनमें से 35 को नगर निगम द्वारा संचालित राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि चार अन्य को कोहिनूर अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल, सभी की हालत स्थिर है।

Exit mobile version