केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के बाहरी इलाके में घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान एक आतंकवादी के मारे जाने की रिपोर्टें हैं।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स , केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह ने श्रीनगर-बारामूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर उमराबाद लवायपोरा के समीप मंगलवार की शाम को अभियान छेड़ा था। सुरक्षा बल के जवान लक्षित इलाके की ओर बढ़ रहे थे, तभी एक मकान में छुपे आतंकवादियों ने स्वाचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलायाी। दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक मुठभेड़ चलती रही
Two more unidentified terrorists neutralised; total 3 terrorists neutralised so far, in Lawaypora area of Srinagar. Search underway: Kashmir Zone Police https://t.co/6wIG8YgOEp
— ANI (@ANI) December 30, 2020
उन्होंने बताया कि अंधेरे और ठंड के कारण अभियान रोक दिया गया। सुरक्षा बलों ने कड़े गश्त और आतंकवादियों के भागने के प्रयास को विफल करने के लिए लक्षित मकान के आसपास लाइटें लगवायी । आज सुबह हाेने पर अभियान तेज कर दिया गया । कुछ देर तक दोनों तरफ से भीषण गोलीबारी हुई। मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है।
राम मंदिर निर्माण में नई परेशानी, नींव खुदाई में मिली सरयू नदी
सूत्रों के मुताबिक अंतिम रिपोर्ट मिलने तक अभियान जारी था। कानून एवं व्यवस्था को बिगड़ने से रोकने के लिए समीप के इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों और पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।
इलाके के निवासियों ने बताया कि सुरक्षा कारणों से सुरक्षा बलों ने लोगों को बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी , जिससे काफी संख्या में लोग अपने घरों से नहीं निकल सके।