गोंडा जिले के छपिया क्षेत्र में बृहस्पतिवार को रोडवेज बस से आगे निकलने की कोशिश में एक मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई जिससे मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा एक अन्य जख्मी हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि छपिया क्षेत्र के भरातीपुर निवासी रवि कुमार चौहान अपने गांव के रहने वाले गंगा राम यादव (48) के साथ मोटरसाइकिल से मसकनवा गांव की तरफ जा रहे थे।
LPG सिलेंडर कंपनी ने जारी की गैस की नई कीमत
रास्ते में रोडवेज बस को ओवरटेक करने के प्रयास में मोटर साइकिल सड़क के किनारे खड़े ट्रक से जा टकरायी। इस हादसे में गंगा राम यादव की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रवि को उपचार के लिए तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।







