बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर हंसल मेहता (Hansal Mehta) के ऊपर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल उनके पिता का निधन (Hansal Father Death) हो गया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है। हंसल ने अपने पिता के साथ तस्वीर शेयर कर उन्हें विदाई दी है। इस खबर से बॉलीवुड स्टार्स भी सदमे में हैं। जिसके बाद फरहान अख्तर, मनोज बाजपाई ,पूजा भट्ट समेत कई स्टार्स ने हंसल के पिता के निधन की खबर पर शोक जाहिर किया है। पिता के निधन की खबर को शेयर करते हंसल ने ट्वीट किया – मैं हमेशा सोचता था कि वह मुझे मात देंगे। मैं गलत था। पापा आपसे दूसरी तरफ मिलते हैं। दुनिया में सबसे सुंदर आदमी। और सबसे कोमल और उदार इंसान है जिनसे मैं कभी मिला हूं। इसके आगे वे लिखते है कि आपके बिना शर्त के प्यार के लिए शुक्रिया। धन्यवाद मेरे लीजेंड, मेरे नायक।
दुकानदारों से मास्क के नाम पर वसूली करने वाले तीन कथित पत्रकार गिरफ्तार
जिसके बाद ही उनके इस ट्वीट पर मनोज बाजपाई ने भी दुःख जताया और लिखा – उनकी प्यारी मुस्कान को हम सब याद करेंगे। उन्होंने अपने जीवन को खुल कर जीया। अंकल आप जहां भी हो बस खुश रहें। ध्यान रखना हंसल। वहीं फरहान अख्तर ने लिखा, गहरी संवेदना। पूजा भट्ट ने शोक जताते हुए लिखा – आपके और परिवारके प्रति मेरी गहरी संवेदना है। अनूप सोनी ने भी लिखा -मेरी सवेंदनाएँ आपके साथ हैं हंसल। निखिल आडवाणी, रीमा कागती, अहाना कुमरा, अतुल काबेकर, विशाल ददलानी और गुनीत मोंगा जैसे अन्य सेलेब्रिटीज ने भी उनकी पोस्ट पर दुःख जताया है।