Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चलती स्कोर्पियो बनी आग का गोला, ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत

Scorpio became a fireball

Scorpio became a fireball

झारखंड के जमशेदपुर जिले के सोनारी थाना अंतर्गत मरीन ड्राइव स्थित स्क्रैच बार के पास मंगलवार रात साढ़े 9 बजे एक चलती स्कार्पियो में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयावाह थी कि कार सवार बाहर ही नहीं निकल पाया और जिंदा जलकर खाक हो गया। स्थानीय निवासियों ने उसे बचाने की काफी कोशिशें कीं लेकिन नाकाम रहे।

बताया जा रहा है कि कार का सेंट्रल लॉक सही समय पर नहीं खुल पाने के कारण कार सवार अंदर ही फंस गया और कार से नहीं निकल पाया। मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। अंतिम समय तक कार चालक ने खुद को बचाने का प्रयास किया। उसने कार के आगे वाला शीशे को पैर से तोड़ने की कोशिश भी की, लेकिन नाकाम  रहा।

सजा-ए-मौत : जानें शिक्षामित्र शबनम के फांसी के फंदे तक पहुंचने की कहानी

पुलिस ने फायर ब्र‍िगेड के साथ पहुंच कर जलती कार की आग को बुझाया और कार का दरवाजा तोड़ कर डेड बॉडी को निकाला। इसके बाद उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। कार पोटका थाना के जूड़ी गांव की है और हादसे के वक्त रांची से आ रही थी। अभी पुलिस पूरा सच खंगालने में जुटी है।

हेडक्वार्टर-2 के डीएसपी अरविंद कुमार का कहना है कि मरीन ड्राइव में स्कॉर्पियो कार में आग लगने और उसमें जिंदा जलकर एक मौत होने की सूचना मिली थी। इसकी जांच की जा रही है। आग लगने के कारण का भी पता किया जायेगा।

Exit mobile version