लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानपुर में अपहृत युवक संजीत यादव की हत्या को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधते हुये कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में दम तोड़ चुकी कानून व्यवस्था की मुनादी लोगों की जान लेकर की जा रही है।
श्रीमती वाड्रा ने ट्वीट किया “ उप्र में कानून व्यवस्था दम तोड़ चुकी है। आम लोगों की जान लेकर अब इसकी मुनादी की जा रही है। घर हो, सड़क हो, ऑफिस हो कोई भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करता।”
समाजवादी पार्टी ने संजीत यादव के परिवार को पांच लाख का चेक सौंपा
उन्होने लिखा “ विक्रम जोशी के बाद अब कानपुर में अपहृत संजीत यादव की हत्या। खबरों के मुताबिक पुलिस ने किडनैपर्स को पैसे भी दिलवाए और अब उनकी हत्या कर दी गई। एक नया गुंडाराज आया है। इस जंगलराज में कानून-व्यवस्था गुंडों के सामने सरेंडर कर चुकी है।”
…पुलिस ने किडनैपर्स को पैसे भी दिलवाए और अब उनकी हत्या कर दी गई।
एक नया गुंडाराज आया है।
इस जंगलराज में कानून-व्यवस्था गुंडों के सामने सरेंडर कर चुकी है। 2/2
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 24, 2020
गौरतलब है कि कानपुर के बर्रा क्षेत्र में एक लैब तकनीशियन का पिछली 22 जून को अपहरण कर लिया गया था। अपहरणकर्ताओं ने उसे मुक्त करने के लिये 30 लाख रूपये की मांग की थी। परिजनो का आरोप है कि पुलिस ने बदमाशों को पकडने के लिये एक योजना के तहत फिरौती की रकम पहुंचाने को कहा।
कानपुर संजीत हत्याकांड : योगी सरकार ने IPS, डिप्टी एसपी सहित 11पुलिस कर्मियों को किया सस्पेंड
उन्होने जमीन जायदाद बेचकर 30 लाख रूपये एकत्र किये जिसे लेकर अपहरणकर्ता फरार हो गये और पुलिस हाथ पर हाथ रखकर बैठी रही। कल देर रात पुलिस ने अपहरणकांड का खुलासा करते हुये अपहृत युवक की हत्या किये जाने की बात कही और इस सिलसिले में उसके चार दोस्तों को गिरफ्तार किया है।