Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भाजपा की मदद के लिए बंगाल में एक नये दल का गठन : ममता बनर्जी

ममता बनर्जी

ममता बनर्जी

सागर । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने गुरुवार को भाजपा पर अल्पसंख्यकों के वोट काटने के लिए एक नये राजनीतिक दल की सहायता करने का आरोप लगाया।

सुश्री बनर्जी ने एक जन सभा को संबोधित करते हुए किसी दल या व्यक्ति का नाम लिए बगैर कहा कि उस दल के संस्थापक ने भाजपा से धन लिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के कहने पर अल्पसंख्यकों के वोट काटने और भगवा दल की मदद के लिए राज्य में एक नये दल का गठन किया गया है। कृपया उस दल के उम्मीदवारों को वोट न दें।

उत्तराखंड TET 2021 परीक्षा संपन्न, 39 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने दिया एग्जाम

उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के बीच सहमति है। इस बीच, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार एक अप्रैल से तीन दिवसीय दौरे पर बंगाल आयेंगे और कई चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। वह प्रेस कांफ्रेंस करेंगे और सुश्री बनर्जी से भी मुलाकात करेंगे। राकांपा प्रवक्ता महेश ताप्से ने बताया कि श्री पवार तृणमूल कांग्रेस के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के लिए राज्य का दौरा करेंगे।

Exit mobile version