Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वजन कम या ज्यादा हुआ तो बनवाना पड़ता है नया पासपोर्ट

passport

passport

लाइफ़स्टाइल डेस्क। अपने देश से किसी अन्य देश में जाने के लिए जो सबसे जरूरी दस्तावेज होता है, वो है पासपोर्ट। इससे अंतरराष्ट्रीय यात्रा कर रहे व्यक्ति की पहचान और राष्ट्रीयता प्रमाणित होती है, लेकिन ध्यान रहे कि अगर बिना पासपोर्ट के आप किसी और देश में दाखिल हुए और पकड़े गए तो वहां के कानून के हिसाब से आपको सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।

आपको जानकर हैरानी होगी कि ब्रिटेन की महारानी अकेली ऐसी ब्रितानी हैं, जिन्हें पासपोर्ट की कोई जरूरत नहीं होती है। वह बिना पासपोर्ट के ही सभी देशों की यात्रा कर सकती हैं। हालांकि उनके पास कुछ गोपनीय दस्तावेज होते हैं, जो अपने आप में पासपोर्ट के समान होते हैं। आइए जानते हैं पासपोर्ट से जुड़ी ऐसी ही कुछ दिलचस्प बातें…

अगर आप सोच रहे होंगे कि पासपोर्ट का चलन तो पिछले 100 साल में ही शुरू हुए हैं तो आप पूरी सच्चाई नहीं जानते। बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फारस के राजा आर्थरजेक्सीज प्रथम ने एक अधिकारी को एक प्रपत्र दिया था, जिसके आधार पर वह पूरे जूडिया में बिना किसी रोक-टोक के यात्रा कर सकता था। इसका जिक्र नेहेमियाह की पुस्तक में मिलता है।

पासपोर्ट पर तस्वीरों का चलन प्रथम विश्व युद्ध के बाद शुरू हुआ था। उससे पहले पासपोर्ट पर उसके धारक की तस्वीर नहीं होती थी। इसके पीछे वजह ये बताई जाती है कि जर्मनी के एक जासूस ने नकली अमेरिकी पासपोर्ट के सहारे ब्रिटेन में प्रवेश कर लिया था।

आपको जानकर हैरानी होगी कि पहले जो पासपोर्ट जारी किए जाते थे, उसपर अपनी पसंदीदा तस्वीर लगाने की इजाजत होती थी। इतना ही नहीं, लोगों को अपने परिवार के पूरे सदस्यों के साथ वाली यानी ग्रुप फोटो भी लगाने की इजाजत थी।

पॉलिनेशियाई संप्रभु देश टोंगा में एक समय था जब गैर-नागरिकों को पासपोर्ट बेचे जाते थे, जिसकी कीमत 20 हजार डॉलर यानी आज के हिसाब से करीब 14 लाख 94 हजार होती थी। दरअसल, वहां के दिवंगत राजा तौफा आहातुपु चतुर्थ ने देश की आमदनी बढ़ाने के लिए ऐसा किया था।

Exit mobile version