Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में गेहूं की खरीद का बना नया रिकॉर्ड, सरकार ने बताएं आंकड़े

CM Yogi

CM Yogi

उत्तर प्रदेश सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद का एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। मौजूदा सत्र 2021-22 के दौरान प्रदेश सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 12.98 लाख किसानों से 56.41 लाख मीट्रिक गेहूं की खरीद की है। ये अब तक की सबसे अधिक खरीद है।

आरएमएस 2020-21 में 6.64 लाख किसानों से 35.77 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई थी। इसी के साथ खरीफ विपणन सत्र 2020-21 के दौरान उत्तर प्रदेश के 10.22 लाख किसानों से 66.84 लाख मीट्रिक टन धान की रिकॉर्ड खरीद हुई है। प्रदेश में ये भी अब तक धान की सबसे अधिक खरीद है।

बता दें कि वर्तमान रबी विपणन सत्र 2021-22 के लिए गेहूं की खरीद का काम अधिकतर राज्यों में पूरा हो चुका है। 8 जुलाई 2021 तक 433.32 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई। वहीं बात करें पिछले साल की तो इसी अवधि में 387.50 लाख मीट्रिक टन गेंहू खरीदा गया था। वहीं, अब तक मौजूदा रबी विपणन सत्र में किसानों को एमएसपी मूल्यों पर हुई खरीद का लाभ मिला है। उन सभी को 85,581.02 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।

अब दूसरे व चौथे शनिवार को थाने में सुनी जाएगी फरियाद, सीएम योगी ने दिये निर्देश

गौरतलब है कि धान की खरीद वर्तमान खरीफ 2021-21 में इसकी बिक्री वाले राज्यों में सुचारू रुप से जारी है। इसी के साथ 8 जुलाई 2021 तक 866.05 लाख मीट्रिक टन से अधिक खरीद की जा चुकी है। बता दें कि इसमें खरीफ फसल का 707.59 लाख मीट्रिक टन और रबी फसल का 158.46 लाख मीट्रिक टन धान शामिल है।

वहीं, पिछले साल इस अवधि के दौरान 756.80 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा गया था। मौजूदा खरीफ विपणन सत्र में लगभग 127.72 लाख किसानों को पहले ही एमएसपी मूल्य पर 1,63,510.77 करोड़ रुपये का भुगतान करके खरीद से लाभान्वित किया जा चुका है।

Exit mobile version